नीदरलैंड्स ने विश्व कप 2023 में किया दूसरा बड़ा उलटफेर
साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स : नीदरलैंड्स ने विश्व कप 2023 में सबको चौंकाते हुए दूसरा बड़ा उलटफेर कर दिया। उन्होनें साउथ अफ्रीका को 38 रनों से शिकस्त दी।
17 अक्टूबर, मंगलवार को नीदरलैंड्स ने सबको चौंकाते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया। एक समय पर नीदरलैंड्स की टीम 82/5 पर बहुत ही नाजुक हालत में लग रही थी। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की 78 रनों की खूबसूरत पारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका के सामने एक अच्छा लक्ष्य रखा। नीदरलैंड्स के आर्यन दत्त ने आखरी कुछ ओवरों में कुछ महत्वपूर्ण छक्के लगाते हुए नीदरलैंड्स को 245/8 के आखरी स्कोर तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका के लिए लूँगी नगिडी, मार्को जानसेन और रबाड़ा ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 246 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम डेविड मिलर और केशव महाराज 40 रनों का आंकड़ा पार कर सके। इनके अलावा कोई भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका। नीदरलैंड्स के लिए तेज़ गेंदबाज लोगान वैन बीक ने 3 विकेट लिए उनका साथ देते हुए पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, बास डी लीडे ने 2-2 विकेट लिए और साउथ अफ्रीकी टीम को चलता किया।