विश्व कप 2023: शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन कौन बैठेगा बाहर?
विश्व कप 2023 का 12वां मैच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी भारत और पाकिस्तान की होगी भिड़ंत।
भारतीय टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 12वें मैच में अपनी तीसरी जीत दर्ज़ करने के इरादे से उतरेगी। दोनों ही पक्षों ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। एक तरफ भारत, आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को अपने पिछले मैचों में हरा चुका है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान इस मुकाबले में, नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हरा के आ रहा है। दोनों ही टीमें विश्व कप में सात बार आमने सामने भिड़ चुकी हैं, इन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है। जहां एक तरफ भारतीय टीम इसे अपनी आठवीं जीत बनाना चाहेगी तो पाकिस्तान, भारत के इस विजय रथ को रोकना चाहेगी।
चर्चा का मुद्दा इस समय यह है की क्या भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस मुकाबले में खेलने के लिए स्वस्थ हैं। गिल अपने आखरी दो मैच में डेंगू बुखार की वजह से नहीं खेल पाए थे। शुक्रवार हुई प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने बताया की “गिल के खेलने के 99% चांस है, पर वो खेलेंगे या नहीं इस बात का फैसला खेल वाले दिन होगा”।
गिल के स्वस्थ होने पर उन्हें ईशान किशन की जगह उतारा जा सकता है। इसके अलावा भी भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। अगर पिच गेंद को ज़्यादा घुमाव देती ही तो स्पिनर तेज गेंदबाजों की जगह ले सकते हैं।
बात करें बाबर आज़म के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की तो उनकी टीम लगभग तय हैं। चर्चा का एक मात्र मुद्दा हसन अली का चयन है, हालाँकि हैदराबाद में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लिए थे पर काफी रन भी दिए थे। अगर हसन अली बाहर जाते हैं तो उनकी जगह पर मोहम्मद वसीम जूनियर टीम में जगह बना सकते हैं।