नवरात्री स्पेशल : इस नवरात्री दिखना है स्टाइलिश तो अपनाएं 9 रंगों के अलग-अलग बेहतरीन ऑउटफिट
त्योहारों में महिलाएं अपने लुक को लेकर काफी सजग रहती है और ऐसे में वह कई तरह के बेहतरीन लुक, हेयरस्टाइल और मेकअप लुक को लेकर बहुत ही बारीकी से सोच विचार करती है। और इन नवरात्रों के नौ दिनों के लिए शयद हम कर सके आपकी कुछ मदद , देखे कुछ बेहतरीन टिप्स।
15 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रों (navratras) का समय करीब है। इन दिनों में माता रानी के नौ रूपों की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। और जब पूजा-पाठ, त्यौहारों की बात हो तो ख़ासकर महिलाओं को अपने पहनावें(ethnic wear) को लेकर ज्यादा उत्सुकता बढ़ जाती है। और अगर आपने अभी तक कुछ सोचा नहीं तो शायद हमारी यह टिप्स आपके कुछ काम आ जाये। देखिये इन 9 दिनों के लिए अलग-अलग रंगों के बेहतरीन लुक।
पहला दिन माता रानी की विशेष पूजा अर्चना होती है ऐसे में आप लाल कलर का ऑउटफिट इस्तेमाल कर सकती है। हिन्दू धर्म में लाल रंग को शुभ माना गया है। आप लाल रंग का अनारकली सूट(anarkali suit) के साथ थोड़ी भारी इयररिंग्स पहनेगी तो आप एक बेहतरीन लुक अपना सकती है।
दूसरे दिन आप पीले रंग का पटियाला सूट के साथ कड़ाई वाले दुप्पट्टे का इस्तेमाल कर सकती है। पूजा पाठ के समय पीला रंग भी बेहद शुभ मन गया है इसलिए यह भी एक अच्छा आईडिया होगा। जिसके साथ आप कानों में हल्के झुमके पहनेंगी तो एक गुड लुकिंग रूप सामने आएगा। पीला रंग आप अपनी स्किन कलर के हिसाब से चुन सकती है, जो आपको पसंद हो।
तीसरे दिन आप डार्क ग्रीन रंग का सूट इस्तेमाल कर सकती है सूट के आलावा प्लाज़ो भी आप इसी कलर में पहन सकती है। डार्क ग्रीन के साथ पिंक कलर की दुप्पटा एक अच्छा कॉम्बिनेशन है। इयररिंग्स आप अपने सूट के हिसाब से मैच करके पहन सकती है।
चौथे दिन ब्लू कलर का सिल्क कुर्ता पहन सकती हैं। कुर्ते के साथ आप पैंट का इस्तेमाल कर सकती है। कुर्ती के साथ सिंपल हेयर स्टाइल रखना ही एक बेहतरीन उपाए है ज्यादा एक्सपेरिमेंट आपका लुक बिगाड़ सकता है।
पांचवे दिन आप ग्रे कलर में ब्रोकेड वर्क वाला लहँगा पहन सकते है। कानो में हल्के झुमके आपके इस ड्रेस की शोभा बढ़ा देंगे।
छठे दिन के लिए स्पेशल है ऑरेंज रंग जिसमे आप बहुत खूबसूरत लग सकती है। शॉर्ट कुर्ती साथ ही जींस का साथ बेहतररें विकल्प है। अगर आप शार्ट कुर्ती पहनती है तोह याद रखे बालों में हाई पोनी आप पर परफेक्ट लग सकती है।
सातवें दिन आप वाइन कलर की फ्लोरल साड़ी का उपयोग कर सकती है। आज कल मार्किट में फ्लोरल का चलन ज्यादा ही बड़ा हुआ है ऐसे में इसको भूलना सही नहीं होगा। और याद रहे की साड़ी का ब्लाउज आप अपने हिसाब से बनवा सकती है अगर समय नहीं है तो आजकल बाज़ारों में रेडिमेंट ब्लाउज आसानी से उपलब्ध है।
आठवें दिन आप ऑफ वाइट का लुक अपना सकती है। ऑफ वाइट में अनारकली सूट भी काफी खूबसूरत दिखता है।
नवरात्रों(navratras) के आखिरी दिन आप कन्ट्रास्ट में काम कर सकती है। डार्क और लाइट कलर के कॉम्बिनेशन के साथ आप नवरात्रों के नौ दिन का सफर एक अच्छे लुक में खत्म कर सकती है।
और अंत में एक बात जरूर ध्यान में रखे कि लुक चाहें आप कोई भी अपनाएं आजकल नो-मेकअप लुक का चलन है। जिस हिसाब से आप भी काफी हल्का मेकअप कर अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती है।