भारत ने अफगानिस्तान को दी 8 विकेट से शिकस्त, कप्तान ने जड़ा शतक
कप्तान रोहित शर्मा के शतक की मदद से भारत ने अफगानिस्तान को नई दिल्ली में दी 8 विकेट से शिकस्त। विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक।
भारत ने बुधवार को एकदिवसीय विश्व कप में अपने विजय रथ को जारी रखते हुए अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, विराट कोहली का अर्धशतक।
जीत के लिए 273 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 131 रन बनाकर विश्व कप मे सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया किया, कप्तान का साथ देने उतरे ईशान किशन ने 47 रन बनाए, विराट कोहली ने नाबाद 55 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 रनों का योगदान देकर भारत को 35 ओवर में – 90 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की।
इस मैच में लागए गए शतक के साथ रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए और एकदिवसीय मैचों में शतकों की संख्या में तीसरे स्थान पर आ गए।
भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान को 50 ओवरों में 272 के स्कोर पर 8 विकेट के नुकसान पर रोक दिया। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, हार्दिक पाण्ड्य ने 2, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला। अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 80 रन और अज़मतुल्लाह ने 62 रन जोड़े।
अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी और अज़मतुल्लाह एक समय में अच्छी लय मे दिख रहे थे, और मैच एक बड़े स्कोर की तरफ जाता दिख रहा था। इस साझेदारी को तोड़ते हुए हार्दिक पाण्ड्य ने भारत को एक बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद आए कोई भी अफ़ग़ानी खिलाड़ी 20 के स्कोर तक नहीं पहुँच सका