उत्तराखंड: बदल रहा मौसम का मिजाज, प्रदेश में पहला हिमपात हुआ दर्ज
अक्टूबर का महीना शुरू होने के साथ ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। ऊँची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हो गयी और अब ठंड भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है ऐसे में लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जरूरी बातों का ध्यान रखने को कहा गया है।
ठंडियों का मौसम शुरू हो चूका है और उत्तराखंड(Uttarakhnad) में पहला हिमपात भी दर्ज किया जा चूका है। केदारनाथ में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में चोटियों पर देर शाम हल्की बर्फबारी(snowfall) हुई जिससे पारा लुढ़क गया और ठंड का अहसास शुरू हो गया। राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी क्षेत्रों में भी आंशिक बादल छाये रहे।
अक्टूबर का महीना चल रहा है और अब मौसम(weather) बदल रहा है साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है की अब जल्द ही उत्तराखंड(Uttarakhnad) के कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में लिपटने वाले हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। कल मंगलवार को प्रदेश के कई पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहे। जबकि, मैदानी जिलों में कभी आसमान साफ रहा तो कभी बादलों से घिरा।
दोपहर बाद पहाड़ों में मौसम(weather) ने करवट बदला और ऊंची चोटियों पर कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी(snowfall) दर्ज की गई। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई और रात को ठिठुरन महसूस की गई।
बात करें राजधानी दून की और आसपास के क्षेत्रों की तो अभी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। दिन में गर्मी बरकरार है, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन आमतौर पर मौसम शुष्क रह सकता है। कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी की आशंका है। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी भी दर्ज की जा सकती है।
बदलते मौसम के साथ सभी को अपना खास ख्याल रखने की भी सलाह दी जा रही है। सर्दी, जुखाम जैसी बीमारियां हमे इस मौसम में जकड़ लेती है ऐसे में बिलकुल भी लापरवाही न बरतें और हो सके तो गर्म कपड़ों को निकाल कर कुछ समय धुप में जरूर रखें।