World Cup 2023 : इंडियन बल्लेबाज़ शुभमन गिल के स्वास्थ को लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान 'इंडियन बल्लेबाज़ शुभमन गिल के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है मेडिकल टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर नहीं किया गया है शुभमन गिल को'
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज़ हो चूका है। देश दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें मैच के हर पल पर है। भारत में हो रहे वर्ल्ड कप के मैच का रोमांच देखते ही बन रहा है। क्रिकेट पर रूचि रखने वाले खेल प्रेमियों ने हर मैच का अपडेट लेना शुरू कर दिया है फिर चाहे वह स्टेडियम में करीब से मैच देख रहे हो या अपने अपने घरो से।
वही कल इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए इंडियन ओपनर शुभमन गिल की तबियत को लेकर अच्छी खबर नहीं आई थी कही जगह तो ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की शयद वह कुछ मैच मिस कर सकते है। जिससे इंडियन फैंस काफी परेशान नज़र आये थे। लेकिन इसी बीच भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। गिल की फिटनेस पर बोलते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि मेडिकल टीम गिल के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर नहीं किया गया है।
बता दे की भारत का पहला मैच रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा । लेकिन उससे पहले ही सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल की तबियत अचानक ही खराब हो गयी थी जिसके बाद उनको स्वास्थ्य टीम की निगरानी में रखा गया। वही यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि अगर शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो टीम प्रबंधन ओपनिंग जोड़ी में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को आजमा सकता है। किशन वर्तमान में भारत के लिए मध्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।