टेक - ऑटोट्रेंडिंग

WhatsApp: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर पेश, जल्द ही होगा लॉन्च 

दुनियाभर में सबसे ज्यादा चैटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप Whatsapp है। ऐसे में कंपनी यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर अपडेट करते रहती है। ऐसे में अब कंपनी जल्द ही एक नए फीचर पेश करने जा रही है। आज हम आपको  खबर में इस नए फीचर की जानकारी देने वाले है। हम आपको बता दें कि से फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया है। 

Whatsapp New Feature: दुनियाभर में सबसे ज्यादा चैटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप Whatsapp है। ऐसे में कंपनी यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर अपडेट करते रहती है। इसी दौरान कंपनी ने हाल ही में अपने चैनल्स फीचर को ग्लोबली लॉन्च किया है। इसके बाद अब कंपनी जल्द ही एक नए फीचर पेश करने जा रही है। आज हम आपको  खबर में इस नए फीचर की जानकारी देने वाले है। हम आपको बता दें कि से फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया है।  आइए इसके बारे में डिटेल में जानते है …

Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए एक नया अपडेट जारी किया है। इस फीचर में  एंड्रॉयड ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में एक नया Pinned Messages और Redesigned Chat Attachment फीचर ला रहा है। हालांकि, इस फीचर को वॉट्सऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया जा रहा है।

Pinned Messages Feature

दरअसल, ये फीचर को वॉट्सऐप जून से विकसित कर रहा है। इस फीचर में आप किसी भी मैसेज को अपनी चैट के सबस ऊपर पिन करके हाइलाइट कर सकते है साथ ही इस फीचर की मदद से आप अपने जरूरी मैसेज को भी पिन कर सकते हैं ताकि इसे आसानी से एक्सेस कर सकें।

Image Credit: Wabetainfo

कैसे काम करेगा फीचर

रिपोर्ट के अनुसार , पिंड मैसेज फीचर का उपयोग करने के लिए एंड्रॉइड ऐप के लेटेस्ट बीटा अपडेट को इंस्टॉल करें। उसके बाद आपको मैसेज ऑप्शन में एक पिन एक्शन दिखाई देगा। जिसकी मदद से आप जरूरी मैसेज को अपने वॉट्सऐप के सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं।

इस फीचर की मदद से आप ये भी तय कर सकते है कि आप वॉट्सऐप मैसेज को कितने समय तक पिन करना चाहते हैं। हालांकि,   इसके लिए आपको तीन अलग-अलग समय- 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिया जाएगा।वहीं, आप कभी भी पिंड मैसेज को चुनी गई अवधि पूरी होने से पहले भी किसी भी समय मैसेज को अनपिंड  कर सकते हैं।

Redesigned Chat Attachment Feature 

इसके अलावा कंपनी ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रीडिजाइन चैट अटैचमेंट मेनू फीचर को पेश किया है। इसमें आपको एक नया स्टाइल मिलेगा। जैसा कि हम पहले ही बता चुके है कि ये सुविधाएं फिलहाल बीटा टेस्टर्स लिए उपलब्ध है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button