उत्तराखंड में 19,385 करोड़ रुपये के निवेश के लिए हुए एमओयू साइन
उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से 19,385 करोड़ रुपये के निवेश समझौते किए। इन समझौतों से राज्य में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो के दौरान विभिन्न संस्थाओं से 19,385 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी से 15000 करोड रुपए , यथार्थ हॉस्पिटल, डीएस ग्रुप, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, रेडिशन ग्रुप, ओबेरॉय ग्रुप, एस एल एम जी , कोम्यूस्म, TWI और BSS सहित 10 संस्थाओं ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इन एमओयू के तहत इन संस्थाओं द्वारा उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया जाएगा। इनमें रिन्यूएबल एनर्जी, चिकित्सा, होटल और रिसोर्ट, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और वेलनेस शामिल हैं।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन निवेशों से उत्तराखंड के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निवेश के लिए अनुकूल राज्य है और सरकार निवेशकों को हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडे, डॉ आर राजेश कुमार, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा तथा एमओयू किये जाने वाले संस्थानों के प्रमुख उपस्थित थे।