पिटकुल अधिकारी की पत्नी ने लगाए M.D. पर गंभीर आरोप
पिटकुल विभाग में काफी लंबे समय से अधिकारियों से जबरन गैर कानूनी और अनऑथराइज्ड काम करवाया जा रहा है। ऐसे ही एक अधिकारी की पत्नी ने पिटकुल के M.D. पर गंभीर आरोप लगाए है।
पिटकुल विभाग में काफी लंबे समय से अधिकारियों से जबरन गैर कानूनी और अनऑथराइज्ड काम करवाया जा रहा है जिसको लेकर पिटकुल विभाग में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत सूर्य प्रकाश आर्य की पत्नी ने फोन पर वार्तालाप करते हुए पुरे वाकये का विवरण देते हुए पिटकुल के M .D. पी .सी ध्यानी पर गंभीर आरोप लगाए है। सूर्य प्रकाश आर्य की पत्नी ने बताया की उनके पति सूर्य प्रकाश आर्य जो की B. Tech. IIT से इंजीनियरिंग करके पिटकुल विभाग में सीनियर इंजीनियर पर कार्यरत हैं, से जबरन पेपर पर साइन करवाया जा रहा है।
सूर्य प्रकाश आर्य की पत्नी के अनुसार उनके पति को पेपर ठीक से देखने तक की मोहलत नहीं दी जा रही है और उनके ऊपर मानसिक दबाव भी बनाया जा रहा है , साथ ही उनको नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी जा रही है। इन सबको लेकर उन्होंने पिटकुल के M .D. पी .सी ध्यानी पर गंभीर आरोप लगाए है। सूर्य प्रकाश आर्य की पत्नी के अनुसार उनके पति के साथ जो भी घटनाएं घटित हो रही है उसके पीछे M. D. पी.सी.ध्यानी का हाथ है।
उन्होंने फ़ोन पर बातचीत में बताया कि उनके पति सूर्य प्रकाश आर्य जनवरी महीने से कई मर्तबा बीमार हो चुके हैं और अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट चल रहे हैं। जनवरी के महीने में ईशान कंपनी द्वारा उनके पति के खिलाफ F.I.R . भी दर्ज की गई थी जो की एक तरीके से उनको जबरदस्ती फ़साने की साजिश के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा की जिस दौरान वह जब छुट्टी पर चल रहे थे तब भी उनकी जगह दूसरे अधिकारी से साइन नहीं करवाया गया और उनके वापस ज्वाइन करने का महीनो इंतज़ार किया गया जो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।
सूर्य प्रकाश आर्य की पत्नी ने कहा की इस मामले की पूरी जानकारी स्वयं पी.सी ध्यानी को दी गयी जिसपर उन्होंने सूर्य प्रकाश आर्य को नौकरी से निकलवाने की धमकी दी और उनकी कोई भी सुनवाई नहीं की गयी। उनकी पत्नी का यह भी आरोप है कि M. D पी.सी ध्यानी को राज्य सरकार की वरिष्ठ मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त है तभी कई बार शिकायत करने के बावजूद पिटकुल के M. D. पी.सी. ध्यानी के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है। सूर्य प्रकाश आर्य की पत्नी का कहना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो उनकी तरफ से आने वाले समय में कोई ठोस कदम भी उठाया जा सकता है।