Ujjain Rape Case: लड़कियां कभी हारती नहीं उनको हर बार हराया जाता है,जमाना क्या कहेगा यही कहकर बचपन से चुप कराया जाता है..!! जिस जमाने की सोच कर अकसर घर वाले घर की लड़कियों को दायरे में रहने की सलाह देते है। उसी जमाने ने नग्न अवस्था में खून से लथपथ हालत में घूम रही छोटी बच्ची की मदद की गुहार को अनसुना कर दिया।
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन(ujjain news) में इंसानियत को एकबार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले को सुनकर पूरे देश की जनता हैरान है। महाकाल नगरी उज्जेन में एक 12 साल की बच्ची का दुष्कर्म हुआ है। इस घटना के बाद जब वह बेसहारा बच्ची मदद के लिए गलियों में दर-दर भटकती है, लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाती है।इन सबके दौरान लोग अपने घर से बाहर भी आते है और बच्ची की दयनीय स्थिति भी देखते है लेकिन कोई उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आता है। यह सब सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसके जरिये इस मामले का खुलासा हुआ है।
ऑटो ड्राइवर ने की थी दरिंदगी
उज्जैन में आठ किमी तक खून से लथपथ और कई लोगों से मदद की गुहार लगाने वाली मासूम बच्ची के साथ भरत सोनी नामक ऑटो ड्राइवर ने दरिंदगी की थी। पुलिस की पूछताछ में भरत सोनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पूरे 72 घंटे में 1000 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कई लोगों से पूछताछ की जिसके बाद जाकर आरोपी गिरफ्त में आया है।
पुजारी राहुल शर्मा बने मासूम के मददगार
दांडी आश्रम में रहने वाले पुजारी राहुल शर्मा ने बच्ची को खून से लथपथ और अर्धनग्न अवस्था में देखा था। जिसके बाद उन्होंने बच्ची को तन ढकने के लिए कपड़ा दिया था और तुरंत पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी।
मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई
वहीं उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। पीड़िता की हालात गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में 5 ऑटो चालकों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि यह बच्ची पांचों ऑटो चालकों के संपर्क में आई थी।
आरोपी के परिजनों ने दिए बयान
मीडिया से बात करते हुए आरोपी के परिजनों ने एक के बाद एक बड़े बयान दिए है। आरोपी भरत के पिता ने कहा कि- “अगर मुझे पता होता तो मैं ही अपने बेटे को गोली मार देता और अगर वह दोषी पाया जाए तो उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए।” दूसरी ओर आरोपी की मां ने अपने बयान में कहा कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया है। रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आ ही जाएगा। वह चाहती है कि उनका बेटा घर वापस आ जाए। वहीं आरोपी के भाई का कहना है कि अगर मेरा भाई गलत होता तो वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करता।