देश

भारतीय हैकरों ने कनाडाई सशस्त्र बलों की वेबसाइट हटाने की जिम्मेदारी ली

नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय हैकरों के एक समूह ने साइबर हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसने कनाडाई सशस्त्र बलों की वेबसाइट को अस्थायी रूप से अक्षम कर दिया है।

यह घटनाक्रम खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पिछले हफ्ते भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के मद्देनजर आया है।

इंडियन साइबर फोर्स नाम के भारतीय हैकर्स के ग्रुप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

समूह ने कनाडाई सशस्त्र बलों को मार गिराने का स्क्रीनशॉट भी साझा किया।

समूह ने एक्स पर अपनी पोस्ट में जिम्मेदारी का दावा किया और कहा : “कैनेडियन एयरफोर्स वेबसाइट को हटा दिया गया है। लक्ष्य – Forces.ca/en/ चेक होस्ट – check-host.net/check-report/1… अवधि: 2 घंटा।”

कनाडाई सशस्त्र बल वेबसाइट के अलावा, समूह ने एक अन्य वेबसाइट को बंद करने की जिम्मेदारी भी ली।

एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया गया : “कनाडा इलेक्शन डेमोक्रेसी वेबसाइट को हटा दिया गया है। लक्ष्य – इलेक्शनएंडडेमोक्रेसी.सीए चेक होस्ट – check-host.net/check-report/1… हमले की अवधि: 1 घंटा।” खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर पिछले कुछ हफ्तों में कनाडा और भारत के बीच राजनयिक संबंध खराब हो गए हैं।”

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में घोषणा की कि खुफिया एजेंसियां निज्जर की मौत से भारतीय एजेंटों को जोड़ने वाले “विश्‍वसनीय” आरोपों की जांच कर रही हैं।

–आईएएनएस

एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button