पिछले वर्ष जुलाई माह में अधिनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) की बहुत सी भर्तियों(government job) के पेपर लीक हुए थे। जिसके बाद यूकेएसएसएससी से भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी छीन ली गई थी। राज्य सरकार ने सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को समूह-ग की 23 भर्तियां निकालने की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि अब लोक सेवा आयोग से यूकेएसएसएससी को वापस करने की प्रतिक्रिया अंतिम चरण में हैं।
पुरानी भर्ती लौटाने के लिए शासन को भेजा पत्र
राज्य(uttarakhand jobs) लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल सहित तमाम भर्तियां कराई थी। इन सबके दौरान यूकेएसएसएससी के नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया बनाए गए थे। उन्होंने अपना कार्य सही तरह से करते हुए रद्द हुई सभी भर्तियों की बिना किसी विवाद के परीक्षाएं कराईं थी।इसके साथ ही शासन को पुरानी भर्ती लौटाने के लिए पत्र भी भेजा था। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सेवा आयोग से यूकेएसएसएससी को समूह-ग की भर्तियां लौटाने पर जल्दी ही फैसला हो जाएगा।
निकलेगी इतनी भर्तियां
राज्य लोक सेवा आयोग में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का प्रस्ताव बहुत समय से लंबित है। इस देरी के पीछे का कारण आयोग के पास पहले से ही दूसरी भर्तियों को लेकर कार्य करने का भारी बोझ है। ऐसे ही कई तरह की समूह-ग भर्तियों के प्रस्ताव लंबित है। यूकेएसएसएससी के पास इस भर्तियों को मिलने से इसमें तेजी आ जाएगी। क्योकि पहले भी यूकेएसएसएससी ही यह परीक्षा करता आया है।