देश

दिल्ली पीजी अग्निकांड : मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की घटना के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीजी मालिक के खिलाफ मुखर्जी नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 336, 337, 338 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच शुरू कर दी गई है।”

बुधवार को यहां मुखर्जी नगर इलाके में गर्ल्स पीजी हॉस्टल में भीषण आग लगने के बाद एक बच्चे समेत 35 लड़कियों को बचाया गया।

दो से तीन साल के एक बच्चे समेत पांच लोगों को मुखर्जी नगर इलाके के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक, अतुल गर्ग ने कहा कि पीजी – सिग्नेचर अपार्टमेंट – में आग लगने के संबंध में शाम करीब 7.46 बजे एक कॉल प्राप्त हुई थी।

कुल 20 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

गर्ग ने कहा, “इमारत में लगभग 35 लड़कियां मौजूद थीं। सभी को बचा लिया गया है और वे सुरक्षित हैं।”

उन्होंने कहा, “संदेह किया जा रहा है कि आग शुरुआत में सीढ़ी के पास लगे मीटर-रीडिंग बोर्ड में लगी और ऊपरी मंजिल तक फैल गई।”

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button