मनोरंजन

सायरा बानो ने यश चोपड़ा को उनकी 91वीं जयंती पर किया याद

मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। अनुभवी अभिनेत्री सायरा बानो ने बुधवार को दिवंगत महान फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को उनकी 91वीं जयंती पर याद किया। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें साझा की।

यशराज चोपड़ा फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी यशराज फिल्म्स के संस्थापक थे। उन्हें सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म निर्माताओं में से एक माना जाता है, विशेष रूप से उनकी सशक्त महिला प्रधान रोमांटिक फिल्मों के लिए प्रशंसा की जाती है।

सायरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यश चोपड़ा के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की। रंगीन तस्वीर में हम दिलीप कुमार, सायरा बानो और यश चोपड़ा को खुलकर बात करते और मुस्कुराते हुए देख सकते हैं।

उन्होंने लिखा, “यशजी को उनके जन्मदिन पर याद कर रही हूं। मैं अक्सर दिलीप साहब और मेरे साथ उनकी अद्भुत दोस्ती को याद करती हूं।”

सायरा ने कहा, “उनकी भव्य विरासत हम सभी के दिलों में बसती है। आने वाले दिनों में, मैं उन शानदार पलों के बारे में कहानियां शेयर करूंगी जो साहेब और मैंने उनके साथ साझा किए थे।”

यश चोपड़ा ने 1959 में ‘धूल का फूल’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और फिर 1965 में फिल्म ‘वक्त’ से वह मशहूर हो गए।

उनके काम में 1975 की एक्शन-थ्रिलर ‘दीवार’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्में शामिल हैं, जिसने अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में एक अग्रणी अभिनेता के रूप में स्थापित किया गया।

1976 का म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘कभी-कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘चांदनी’, ‘डर’, ‘दिल तो पागल है’, ‘मोहब्बतें’, ‘वीर जारा’ और ‘जब तक है जान’ समेत कई अन्य फिल्‍में शामिल हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस

Show More

Related Articles

Back to top button