दुनिया

फंडिंग कम होने से बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के सामने नया संकट: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र, 27 सितंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा कि सहायता राशि में कमी के कारण बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रोहिंग्या शरणार्थियों को अब गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा कि सात साल पहले म्यांमार से पलायन के बाद से बार-बार जलवायु के झटके झेलने वाले रोहिंग्या को अब भूख का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी कमजोरियां और बढ़ गई हैं।

दुजारिक ने विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि दानदाता फंडिंग में कटौती ने एजेंसी को कॉक्स बाजार में पूरी रोहिंग्या आबादी के लिए अपनी जीवन रक्षक सहायता को कम करने के लिए मजबूर किया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फंडिंग की कमी के कारण रोहिंग्या के राशन में दो बार में एक-तिहाई की कटौती की जा चुकी है। मार्च में इसे प्रति व्यक्ति प्रति माह 12 डॉलर से घटाकर 10 डॉलर और फिर जून में घटाकर 8 डॉलर कर दिया गया।

डब्ल्यूएफपी ने कहा कि मौजूदा नकद भत्ते के साथ, रोहिंग्या के पास प्रत्येक भोजन के लिए 9 सेंट से भी कम है जो “उन्हें हाशिये पर धकेल रहा है”।

प्रवक्ता ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “डब्ल्यूएफपी (विश्‍व खाद्य कार्यक्रम) दानदाताओं से पूरा राशन बहाल करने और रोहिंग्या वापसी तक महत्वपूर्ण मानवीय कार्यों को बरकरार रखने में समर्थन देने के लिए आगे आने का आग्रह कर रहा है।”

“डब्ल्यूएफपी को दिसंबर 2024 तक रोहिंग्याओं को पूरा राशन उपलब्ध कराने के लिए 17.5 करोड़ डॉलर की और जरूरत है।”

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने कहा कि कॉक्स बाजार दुनिया का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर है, जहां लगभग 10 लाख रोहिंग्या आबादी है।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button