दुनिया

इंडोनेशिया में 6.1 तीव्रता का आया जोरदार भूकंप

जकार्ता, 26 सितंबर (आईएएनएस) इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, लेकिन इससे समुद्र में बड़ी लहरें नहीं उठीं। अधिकारियों ने ये बात कही।

सिन्हुआ समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, देश की मौसम एजेंसी ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई थी, लेकिन फिर इसे संशोधित किया।

इसमें कहा गया है कि भूकंप सुबह 8.39 बजे आया, जिसका केंद्र केपुलाउन तलौद जिले से 40 किमी दक्षिण पूर्व में और 109 किमी की गहराई में था।

मौसम एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की, क्योंकि भूकंप से संभावित रूप से बड़ी लहरें नहीं उठीं।

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button