देश

महाराष्ट्र : ठाणे की कंपनी में गैस कंटेनर विस्फोट, 2 लोगों की मौत, 6 घायल

ठाणे, 23 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार को एक कंपनी में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सेंचुरी रेयॉन कंपनी में यह हादसा सुबह करीब 10.45 बजे तब हुआ जब गैस कंटेनर को कंपनी परिसर में लाया गया था, और श्रमिकों द्वारा इसे कार्बन डाइसल्फ़ाइड (सीएस2) गैस से भरने के लिए तैयार किया जा रहा था।

अचानक, एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री परिसर और आसपास की इमारतें हिल गईं। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है। उल्हासनगर पुलिस ने फैक्ट्री और आसपास की घेराबंदी करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है और इसकी सूचना संबंधित विभागों को दे दी है।

घायलों में से दो आईसीयू में हैं और बाकी सेंचुरी रेयॉन अस्पताल के जनरल वार्ड और फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि विस्फोट में लापता बताए गए दो लोगों की तलाश जारी है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button