रिंकू सिंह की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने आयरलैंड को 33 रनों से हराया
जसप्रित बुमरा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 33 रन से जीत हासिल की ।
रविवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया 33 रन से विजयी रही। इस जीत के साथ ही जसप्रित बुमरा की अगुवाई वाली टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली । जसप्रित बुमरा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली श्रृंखला जीती है ।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने कुल 20 ओवरों में 185/5 रन बनाए, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह ऋतुराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस प्रारूप में यह उनका दूसरा अर्धशतक भी है। इसके जवाब में एंड्रयू बालबर्नी के 72 रन के बावजूद आयरलैंड की टीम 152/8 रन पर ढ़ेर हो गई ।
खब्बू बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धमाकेदार एंट्री करते हुए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया । युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को आयरलैंड की टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पहली बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 21 गेंदों में धुआंधार पारी खेलते हुए 38 रन बना डाले। अपनी पारी के दौरान रिंकू सिंह ने 2 चौके और 3 छक्के जड़े।
ऋतुराज गायकवाड़ (58, 43 गेंद, 6×4, 1×6), संजू सैमसन (40, 26 गेंद, 5×4 1×6) और रिंकू सिंह (38, 21 गेंद, 2×4, 3×6) ने भारतीय बल्लेबाजी की कमान संभाली। बल्लेबाजों को कप्तान जसप्रित बुमरा 15/2 , प्रसिद्ध कृष्णा 29/2 और रवि बिश्नोई 37/2 के रूप में गेदबाज़ों का भी अच्छा समर्थन मिला ।
तीन मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच बुधवार को डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा।