देश

बिधूड़ी के अपशब्दों पर रविशंकर प्रसाद ने भी दी सफाई, अमर्यादित टिप्पणी का समर्थन नहीं कर सकता

अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले रमेश बिधूड़ी के साथ-साथ उस समय उनके पीछे बैठ कर हंसते नजर आने वाले भाजपा के दो वरिष्ठ सांसद एवं पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुके डॉ. हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद भी विरोधियों के निशाने पर हैं।

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा के अंदर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली को लेकर बोले गए शब्दों के खिलाफ विरोधी दलों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है।

अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले रमेश बिधूड़ी के साथ-साथ उस समय उनके पीछे बैठ कर हंसते नजर आने वाले भाजपा के दो वरिष्ठ सांसद एवं पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुके डॉ. हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद भी विरोधियों के निशाने पर हैं।

भाजपा के दोनों ही वरिष्ठ नेता इस पूरे मामले में अपनी-अपनी सफाई दे रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी सफाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि संसद के अंदर और संसद के बाहर हमने हमेशा मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं स्वयं भी इसका पालन करता हूं। मैं ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं जो अमर्यादित है।

प्रसाद से पहले सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो में हंसते हुए नजर आने वाले एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी अपनी सफाई में एक्स पर पोस्ट कर कह चुके हैं।

आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने भी दिल्ली से लोकसभा के अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर बसपा सांसद के बारे में बोले गए अपशब्दों और असंसदीय शब्दों के लिए 15 दिन में जवाब मांगा है।

 

 

—————————————————————————————————————————

Disclaimer: यह आईएएनएस  द्वारा एक ऑटो जेनरेटेड फ़ीड है। इसमें हेडलाइन के आलावा , वॉयस ऑफ उत्तराखंड द्वारा कुछ भी संशोधन नहीं किया गया है ।

Show More

Related Articles

Back to top button