मनोरंजन

दबी हुई भावनाओं को बाहर निकालना बेहद जरुरी: अभिषेक बनर्जी 

मुंबई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। एक्टर अभिषेक बनर्जी, जो ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘पाताल लोक’ और अन्य में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, ने साझा किया है कि स्ट्रीमिंग शो ‘आखिरी सच’ में भुवन के उनके किरदार ने सिखाया है कि एक व्यक्ति में बहुत सारी दबी हुई भावनाएं होती हैं, जिनके बारे में उन्हें मुखर होने की आवश्यकता होती है।

अभिषेक ने कहा, ”भुवन का किरदार निभाना बहुत मुश्किल था, क्योंकि वह ऐसा व्यक्ति है जो अपने पूरे परिवार को मारने की साजिश रचता है। हाल ही में मैंने एक आर्टिकल पढ़ा कि कोई अपने पूरे परिवार को सेल्फी के लिए पुल पर ले गया और परिवार के सभी सदस्यों को पानी में धकेल दिया।”

उन्होंने आगे कहा, ”हमें यह समझने की जरूरत है कि ऐसा हमारे बीच होता है और ऐसे लोग हमारे बीच रहते हैं, जब यह हमारे परिवार का कोई व्यक्ति हो तो आप इससे कैसे निपटते हैं? हमारे लिए यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि कोई भी आपके विरुद्ध हो सकता है। इंसानों में बहुत सारी दमित भावनाएं होती हैं। यही कारण है कि हमें आपके प्रत्येक परिवार और प्रियजनों के प्रति थोड़ा अधिक मुखर और संवादी होने की जरूरत है।”

निर्विकार फिल्म्स द्वारा निर्मित, रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित और सौरव डे द्वारा लिखित ‘आखिरी सच’ में तमन्ना भाटिया, प्रतीक सहजपाल, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा भी हैं।

‘आखिरी सच’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम है।

–आईएएनएस

पीके

Show More

Related Articles

Back to top button