देश

कनाडा की एडवाइजरी तथ्यों पर आधारित नहीं : डीजीपी, गोवा

पणजी, 22 सितंबर (आईएएनएस)। गोवा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जसपाल सिंह ने यह स्पष्ट करते हुए कहा है कि विदेशी पर्यटकों, विशेषकर महिलाओं ने हमेशा सुरक्षा के कारण गोवा को पसंदीदा गंतव्य के रूप में पसंद किया है। उन्‍होंने कहा कि कनाडा के उच्‍चायोग की ओर से अपने नागरिकों के लिए जारी सलाह तथ्यों पर आधारित नहीं है।

सिंह ने कहा, “हालांकि यह अपने नागरिकों को दिल्ली और गोवा की यात्रा के दौरान सावधान रहने की चेतावनी देने वाली एक समग्र सामान्य सलाह का हिस्सा है, लेकिन जहां तक बात गोवा की है, तो यह तथ्यों पर आधारित नहीं है।”

उन्होंने कहा कि अपराध के आंकड़े भी एडवाइजरी के तर्क का समर्थन नहीं करते हैं. “विशेष रूप से, चालू वर्ष में 15 सितंबर तक, राज्‍य में केवल एक घटना हुई है, जहां नीदरलैंड की एक महिला पर्यटक पीड़ित थी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह, वर्ष 2022 में केवल दो मामले थे। एक रूसी नागरिक से संबंधित और दूसरा ब्रिटिश नागरिक से संबंधित। दोनों मामलों में आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।”

सिंह ने कहा, “इसलिए, कनाडाई सलाह तथ्यों पर आधारित नहीं है। इसके अलावा, गोवा आने वाले विभिन्न देशों के उच्च राजनयिक कर्मचारियों ने हमेशा दुनिया के सभी हिस्सों से गोवा आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए गोवा की सराहना की है।”

“महत्वपूर्ण बात यह है कि आखिरी बार किसी कनाडाई नागरिक के खिलाफ 2015 में अपराध किया गया था। उसके बाद, कोई भी कनाडाई नागरिक कभी भी अपराध का शिकार नहीं हुआ। इससे पता चलता है कि यह सलाह दुर्भावनापूर्ण और तथ्यों पर आधारित नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसे बाहरी कारणों से जारी किया गया है।”

–आईएएनएस

सीबीटी

Show More

Related Articles

Back to top button