देश

जम्मू-कश्मीर : राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए फेसबुक पेज चलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनगर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। पुलिस ने जनता को भड़काने और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले एक सोशल मीडिया यूजर को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया, ”पता चला कि एक व्यक्ति ‘पुलवामा न्यूज’ के नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा है। व्यक्ति ने अपने सोशल अकाउंट पर कोकेरनाग मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के वीडियो और तस्वीरें अपलोड की थी।”

पुलिस ने बताया कि यह अकाउंट आतंकवादियों की गतिविधियों को बढ़ावा देने और आम जनता के बीच डर पैदा करने के लिए बनाया गया था, जिससे देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया।

पुलिस ने आगे बताया कि जांच के दौरान आरोपी की पहचान आशिक खान के रूप में हुई। आरोपी आशिक निलूरा खान मोहल्ले का निवासी है। पुलिस ने उसे गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे सतर्क रहें और शांति के लिए उपद्रवियों को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करें। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं और सभी नागरिकों के लिए शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।

–आईएएनएस

एफजेड

Show More

Related Articles

Back to top button