दुनिया
अमेरिकी सरकार ने की कोविड जांच किट के निर्माण में 600 मिलियन डॉलर निवेश की घोषणा
वाशिंगटन, 21 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एचएचएस) ने घर परकोविड-19 परीक्षणों के लिए किट के निर्माण में 600 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है। ये परीक्षण किट देश भर के घरों में मुफ्त में वितरित किए जाएंगे।
एचएचएस सचिव जेवियर बेसेरा ने एक बयान में कहा, सात राज्यों में इस निवेेेश से रैपिड परीक्षण किटों के उत्पादन को बल मिलेगा और वायरस के प्रसार को कम किया जा सकेगा।
एजेंसी ने कहा, 25 सितंबर से, लोग फिर से चार मुफ्त परीक्षणों का ऑर्डर कर सकेंगे। एजेंसी ने कहा कि ये परीक्षण वर्तमान में प्रसारित कोविड -19 वेरिएंट का पता लगाएंगे।
इसके पहले चार चरणों में अमेरिकी संघीय सरकार और अमेरिकी डाक सेवा ने देश भर में 755 मिलियन से अधिक परीक्षण किट निःशुल्क प्रदान किए थे।
–आईएएनएस
सीबीटी