देश

लोकसभा ने पास किया महिला आरक्षण से जुड़ा विधेयक] लेकिन नई संसद में इस वजह से करानी पड़ी स्लिप से वोटिंग

दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा ने बुधवार को दिन भर चली चर्चा के बाद महिला आरक्षण से जुड़े संविधान ( 128 वां संशोधन) विधेयक – 2023 को भारी बहुमत से पारित कर दिया है। लोकसभा और देश की विधान सभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम -2023 ( 128 वां संविधान संशोधन ) के पक्ष में लोकसभा के 454 सांसदों ने वोट दिया वहीं 2 सांसदों ने बिल के खिलाफ अपना वोट दिया।

बताया जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी के दो सांसदों ने बिल के खिलाफ वोट दिया, हालांकि तकनीकी सुविधाओं और उन्नत प्रौद्योगिकी क्षमता से लैस देश की नई संसद में इस ऐतिहासिक बिल पर स्लिप के जरिए ही वोटिंग करवानी पड़ी, जिसमें काफी समय लगा।

लोकसभा सचिवालय सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को लोकसभा में मत विभाजन के दौरान भौतिक पर्चियों का उपयोग इसलिए करना पड़ा, क्योंकि कुछ राजनीतिक दलों ने नई संसद के लिए डिवीजन नंबर्स के संबंध में अपनी तरफ से अभी तक जानकारी नहीं दी है।

–आईएएनएस

एसटीपी/एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button