जल्द लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5G Smartphone, जानिए कितनी होगी कीमत
टेक्नोलॉजी के इस बढते दौर में हर समय कई अपडेट होते रहते है। ऐसे में स्मार्टफोन की इंटरनेट दुनिया में आज हम 5G तक पहुंच चुके है। अगर आप 5G स्मार्टफोन की तरफ बढ़ना चाहते है तो और इसे खरीदने के बारे में सोच रहें है और आपका बजट भी कम है तो ये खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
Cheapest 5G Smartphone: टेक्नोलॉजी के इस बढते दौर में हर समय कई अपडेट होते रहते है। ऐसे में स्मार्टफोन की इंटरनेट दुनिया में आज हम 5G तक पहुंच चुके है। पिछले साल अक्टूबर में 5G टेक्नोलॉजी को देश में लॉन्च किया गया है। जिसको कुछ समय में एक साल पूरा होने जा रहा है। इसी दौरान देश के हर राज्य, जिले और शहर में 5G टेक्नोलॉजी का विस्तार किया जा रहा है। हममें से ज्यादातर लोगों को 5G स्मार्टफोन पसंद आ रहे है। अगर आप भी 5G स्मार्टफोन की तरफ बढ़ना चाहते है तो और इसे खरीदने के बारे में सोच रहें है और आपका बजट भी कम है तो ये खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। बहुत जल्द ही आपको एक सस्ता स्मार्टफोन मिलने जा रहा है।
कौन-सा स्मार्टफोन होगा लॉन्च
स्मार्टफोन कंपनी iTel बहुत जल्द 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम iTel P55 है। दरअसल , इस फोन को इसी महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, iTel की बात करें तो कंपनी को कम बजट पर फोन तैयार करने के लिए ही जाना जाता है। कंपनी ने iTel P55 फोन को लेकर टीजर इमेज भी जारी किया है।
iTel P55 की कीमत
iTel P55 की कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि कंपनी 10 हजार रुपये से भी कम में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से iTel P55 की कीमत को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
iTel P55 फीचर
iTel P55 की फीचर के बारे में जानें तो फोन को टीजर में एक ट्रिपल-कैमरा सिस्टम के साथ देखा जा रहा है। वहीं फोन के राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को भी देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक फोन के डिजाइन और फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं। ऐसे में अभी आपको लॉन्चिंग तक का इंतजार करना होगा।