Limited Edition Launched: फेस्टिव सीजन के लिए लॉन्च हुआ लिमिटेड एडिशन, जानिए फीचर्स और स्पीड
कार के इंटीरियर की अगर हम बात करें तो इसमें मखमली लेदर और कृत्रिम लेदर के संयोजन से लैस अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें 8 एयरबैग दिए गए है जिनमें पिछली सीट के यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए रियर में साइड एयरबैग्स भी शामिल हैं।
लग्जरी कार कंपनियों में से एक Audi India ने सोमवार यानी आज फेस्टिव सीजन के लिए Limited Edition Audi Q5 को लॉन्च किया है। लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 टेक्नोलॉजी वैरिएंट में उपलब्ध है साथ ही एक्सक्लूसिव माइथोज ब्लैक एक्सटीरियर कलर के साथ पेश किया गया है। इसके इंटीरियर में ओकापी ब्राउन का स्टाइलिश शेड भी दिया गया है।
दरअसल, Audi India के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि, “Audi Q5 हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में एक रही है और हमें एक लिमिटेड एडिशन टेक्नोलॉजी वैरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा करके खुशी हो रही है। यह ज्यादा पर्सनलाइज्ड पेशकश की दिशा में एक लम्बी छलांग है। आगामी फेस्टिव सीजन के पहले, हम ग्राहकों को लिमिटेड यूनिट्स के साथ विशिष्टता का आनंद उठाने का एक मौका दे रहे हैं।”
लुक और डिजाइन
इस लग्जरी कार में ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज प्लस, ब्लैक ऑडी रिंग्स, ग्रिल, और रूफ रेल्स, वर्टिकल स्ट्रट्स के साथ सिंगल फ्रेम ग्रिल दिया गया है। इस कार में लगी एलईडी हैडलाइट्स तेज रोशनी देती है साथ ही पावर की कम खपत करती है। कार में विशाल ग्लास सनरूफ, केलेस एंट्री के लिए कम्फर्ट चाबी, सेंसर द्वारा नियंत्रित बूट लीड परिचालन जैसे कई फीचर्स भी दिए गए है।
इंटीरियर और फीचर्स
कार के इंटीरियर की अगर हम बात करें तो इसमें मखमली लेदर और कृत्रिम लेदर के संयोजन से लैस अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें 8 एयरबैग दिए गए है जिनमें पिछली सीट के यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए रियर में साइड एयरबैग्स भी शामिल हैं। पार्किंग एड प्लस के साथ पार्क असिस्ट, ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स, 3-जोन एयरकंडीशनिंग, 30 रंगों के साथ एंबियंट लाइटिंग पैकेज प्लस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
इंजन पावर और स्पीड
Limited Edition Audi Q5 में 2.0 लीटर 4S टीएफएसआई इंजन मिलता है। इसके इंजन 265 एचपी पावर और 370 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में महज 6.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार में डैम्पिंग कंट्रोल के साथ एडेप्टिव सस्पेंशन लगा है। ऑडी ड्राइव सेलेक्ट के जरिए ड्राइवर 6 मोड्स – कम्फर्ट, डायनैमिक, इंडिविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ-रोड में से चुनाव कर सकते हैं। इसका क्वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम कठिन रास्तों पर बेहतरीन ग्रिप प्रदान करता है।
इंफोटेनमेंट
Limited Edition Audi Q5 में इंट्यूटिव टच-आधारित सिस्टम के साथ 25.65 सेंटीमीटर मल्टीमीडिया कलर डिस्प्ले मिलता है, जो हैप्टिक फीडबैक देता है। इसकी स्क्रीन, जिसमें एमएमआई टच, वॉइस कंट्रोल्स के साथ ऑडी का नवीनतम एमएमआई नेविगेशन प्लस है, बस एक क्लिक पर एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने के साथ-साथ लगभग सभी कंट्रोल्स को सपोर्ट करती है।
इसका ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस 31.24 सेंटीमीटर डिस्प्ले फुल एचडी क्वालिटी और डिस्प्ले को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देता है। दूसरी विशेषता है, 19 स्पीकर्स के साथ बीऐंडओ प्रीमियम साउंड सिस्टम, जो 755 वाट आउटपुट पर 3डी साउंड इफेक्ट जेनरेट करता है।