ASIA CUP 2023: भारत ने 263 गेंद शेष रहते हुए 8वीं बार जीता एशिया कप !
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 10 विकेट से जीत के साथ आठवां एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया । भारत ने यह जीत 263 गेंद शेष रहते हासिल की जो गेंदो के हिसाब से भारत की सबसी बड़ी जीत है ।
Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर पांच साल के अंतराल के बाद एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली ।
भारतीय गेदबाज़ मोहम्मद सिराज भारत के लिए हीरो रहे, उन्होंने सिर्फ 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए। उनकी शानदार गति और स्विंग गेंदबाजी का श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास का कोई जवाब नहीं था। महज 12 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी और 50 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई, जो वनडे में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है। इसके बाद भारत ने महज 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आसानी से 51 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए शुभमान गिल (27) और इशान किशन (23) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों नाबाद रहे।
सिराज का प्रदर्शन मैच का मुख्य आकर्षण रहा और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्हें 1 विकेट लेने वाले जसप्रित बुमरा और 3 विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या का भरपूर समर्थन मिला।
यह भारत का आठवां एशिया कप खिताब है और गेंद शेष रहने के मामले में वनडे में उनकी सबसे बड़ी जीत (263 गेंद) भी है। एशिया कप 2018 में जीत के बाद यह किसी बहु-राष्ट्र प्रतियोगिता में भारत का पहला खिताब है ।
वनडे विश्व कप से पहले भारतीय तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी टीम से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि अच्छी लय के बावजूद उनकी जगह नहीं बन पा रही है। एक साल बाद चोट से वापस लौटे बुमराह कमाल की गेदबाज़ी कर रहे हैं और सिराज ने भी इस मैच में छह विकेट लेकर यह दिखा दिया कि वह कितने खतरनाक गेंदबाज हैं। हार्दिक भी बेहतरीन लय में हैं। शार्दुल भारतीय टीम के लिए लगातार विकेट ले रहे हैं। ऐसे में विश्व कप से पहले भारत के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। स्पिन विभाग में कुलदीप भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं जिसके चलते टीम इंडिया की गेंदबाजी विश्व कप से पहले बहुत दमदार दिख रही है।
अपनी बेहतरीन गेदबाज़ी और धुआंधार बल्लेबाजी से एशिया कप की जीत के साथ ही भारत ने यह दिखा दिया की वह अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 जीतने के प्रबल दावेदार क्यों हैं।