देश

स्टालिन वेल्लोर में नए मोबाइल ऐप ‘मक्कलुडन स्टालिन’ लॉन्‍च करेंगे

चेन्नई, 17 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, जो कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए वेल्लोर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, यहां ‘मक्कलुडन स्टालिन’ नाम से एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्‍च करेंगे।

ऐप जनता को स्टालिन की क्षेत्रीय गतिविधियों का आकलन करने और राज्य सरकार से संबंधित गतिविधियों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

स्टालिन रविवार सुबह चेन्नई के एमजी रामचंद्रन मेमोरियल सेंट्रल रेलवे स्टेशन से ट्रेन से यात्रा करके काटपाडी पहुंचे।

मुख्यमंत्री वेल्लोर में द्रविड़ विचारक ‘थानथाई’ पेरियार के ई.वी. रामासामी पेरियार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वह अपने पिता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के शताब्दी समारोह के अवसर पर एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

वह रविवार को मेल्मोनावुर में श्रीलंकाई तमिलों के लिए बने घरों का उद्घाटन करेंगे।

वेल्‍लोर के पुलिस अधीक्षक मणिवन्नन ने एक बयान में कहा कि कुछ क्षेत्रों में ड्रोन और बड़े गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा जहां मुख्यमंत्री कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की भी चेतावनी दी।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button