देश

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ विरोधी अभियानों के दौरान पाक सेना ने किया हस्तक्षेप

श्रीनगर, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान हस्तक्षेप किया है।

एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ लगातार मुठभेड़ में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए।

सेना ने कहा कि घुसपैठियों के दो शव बरामद कर लिए गए है जबकि एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना की चौकी से गोलीबारी के कारण तीसरे घुसपैठिए का शव बरामद नहीं किया जा सका।

सेना ने कहा, “दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरा आतंकवादी मारा गया है, लेकिन एलओसी पर आसपास के क्षेत्र में पाकिस्तानी पोस्ट से गोलीबारी के कारण शव की बरामदगी में बाधा आ रही है। ऑपरेशन जारी है।”

भारतीय सेना के श्रीनगर मुख्यालय वाली चिनार कोर ने कहा कि ऑपरेशन जारी है।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button