Modi Uttarakhand visit : अक्टूबर के मध्य में कुमाऊं आ सकते है पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं । खबरों के अनुसार अगले महीने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आ सकते हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्टूबर के मध्य में कुमाऊं क्षेत्र के दौरे की प्रबल संभावना है, जिसे लेकर कुमाऊं कमिश्नर और आईजी कुमाऊं ने दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी अक्टूबर के मध्य में व्यास घाटी में नए तीर्थ के रूप में खोजे गए कैलाश दर्शन स्थल का दौरा कर सकते हैं।
इसके साथ ही, पीएम मोदी की यात्रा का हिस्सा बन सकता है नारायण आश्रम, जो 1939 में स्वामी नारायण द्वारा स्थापित किया गया था। यह आश्रम कैलाश मानसरोवर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण स्थल है।
प्रधानमंत्री मोदी के कुमाऊं क्षेत्र के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर सड़कों की मरम्मत का काम भी तेजी से चल रहा है ।प्रधानमंत्री के इस आने वाले दौरे को लेकर उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हैं । प्रशासन इस दौरे को सुचारु रूप से पूरा करने को लेकर सक्रिय हैं।
इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री की एक जनसभा भी प्रस्तावित है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सीमांत गांव के स्थानीय लोगों से भी मिल सकते है ।
बीते बुधवार को अपर मुख्य सचिव (एसीएस ) राधा रतूड़ी ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए थे । एसीएस रतूड़ी ने बताया था कि जल्द ही मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों के निरीक्षण के लिए कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण करेंगे और इसके बाद खुद सीएम धामी भी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा लेंगे ।