Hartalika Teej के दिन करें ये उपाय, मजबूत होगा शादी का बंधन
हिंदू धर्म में हर रिश्ते के लिए व्रत रखे जाने की परंपरा है। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करना शुभ माना जाता है। इन्हीं में से एक हरतालिका तीज का व्रत है जिसमें विवाहित युवतियां अपने पति के लिए व्रत रखती है। आइए जानते है कुछ उपाय जिन्हें करने से आपका वैवाहिक जीवन मजबूत हो जाएगा।
Hartalika Teej: हरतालिका तीज का व्रत सभी विवाहित महिलाएं अपने पति का लंबी उम्र के लिए रखती है। इस व्रत को पूरी श्रद्धा भाव से रखने पर शादी का बंधन और मजबूत हो जाता है। कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज(teej) का व्रत रखती है। यह व्रत को गौरी तृतीया व्रत के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से वैवाहिक रिश्ते में प्यार बढ़ता है और मजबूती भी आती है।
माता पार्वती ने रखा था भोलेनाथ के लिए व्रत
मान्यताओं के अनुसार हरतालिका तीज(teej festival) का व्रत सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए रखा था। इस दिन विवाहित युवतियों को अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह व्रत जरूर रखना चाहिए। यदि कुंवारी कन्याएं अच्छा जीवनसाथी रखने की इच्छा रखती है तो वह भी हरतालिका तीज का व्रत रखती है। इसके साथ-साथ माता पार्वती और भगवान शिव की भी पूजा की जाती है।
हरतालिका तीज पर करें ये उपाय
अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए- यदि आप अपने गृहस्थ जीवन में सुख-समृद्धि चाहते है। तो हरतालिका तीज के दिन मंदिर जाकर शिवलिंग पर कच्चे दूध से मिला जल जरूर चढ़ाएं।
जीवनसाथी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए- यदि आप चाहते है कि आपका जीवनसाथी आर्थिक रूप से मजबूत देखना चाहते है। इसके लिए आपको हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव को आक के 5 फूल चढ़ाने होंगे।
जीवन में हर क्षेत्र में तरक्की पाने के लिए- हर व्यक्ति अपने जीवन में हर क्षेत्र में तरक्की पाना चाहता है। यदि आप स्वयं और अपने जीवनसाथी के लिए भी यही कामना कर रहे है तो हरतालिका तीज के दिन शिव जी के इस मंत्र का जाप जरूर करें- ऊँ नमः शिवाय।
अपने शरीर को तंदुरुस्त बनाने के लिए- अपने शरीर को तंदुरुस्त बनाने के लिए हरतालिका तीज के दिन शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाने के साथ-साथ शिवजी को नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाएं। इसके साथ ही 11 बार ‘ऊँ’ शब्द का उच्चारण करें।