खेल कूद

एआईटीए ने दिग्गज टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना को उनके डेविस कप विदाई मुकाबले से पहले सम्मानित किया

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को शुक्रवार को सम्मानित किया।

लखनऊ, 15 सितंबर(आईएएनएस)। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को शुक्रवार को सम्मानित किया। बोपन्ना गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में मोरक्को के खिलाफ भारत के विश्व ग्रुप-2 मुकाबले के रूप में अपना अंतिम डेविस कप टाई खेलने की तैयारी कर रहे हैं। ये मुक़ाबला शनिवार और रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा।

43 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते इतिहास रचा जब वह यूएस ओपन में ग्रैंड स्लैम युगल फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। सम्मान समारोह में अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष अनिल जैन, भारत डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल, जो भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं, एआईटीए महासचिव अनिल धूपर और अन्य एआईटीए अधिकारी उपस्थित थे।

सम्मान समारोह में मोरक्को के खिलाड़ी भी मौजूद थे।

डेविस कप मैचों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

टीमें:

भारत: सुमित नागल, शशिकुमार मुकुंद, दिग्विजय प्रताप सिंह, युकी भांबरी, रोहन बोपन्ना

ग़ैर खिलाड़ी कप्तान-रोहित राजपाल

मोरक्को: इलियट बेनचेट्रिट, यासिन डिलीमी, एडम माउंडिर, वालिद अहौदा, यूनुस लालामी लारौसी

कप्तान-मेहदी ताहिरी

 

——————————————————————————————————————————————

 

Disclaimer :  यह आईएएनएस  द्वारा एक ऑटो जेनरेटेड फ़ीड है। इसमें हेडलाइन के आलावा , वॉयस ऑफ उत्तराखंड द्वारा कुछ भी संशोधन नहीं किया गया है ।

Show More

Related Articles

Back to top button