संयुक्त राष्ट्र के सूडान में दूत ने इस्तीफे की घोषणा की
संयुक्त राष्ट्र, 14 सितंबर (आईएएनएस)। सूडान में संयुक्त राष्ट्र के दूत वोल्कर पर्थेस ने कहा है कि वह अपने पद से हट रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पर्थेस ने बुधवार को सूडान की स्थिति पर सुरक्षा परिषद को जानकारी देते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा, “मुझे सूडान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के रूप में ढाई साल से अधिक समय तक सेवा करने का सौभाग्य मिला।”
पर्थेस ने कहा, “मैं उस अवसर के लिए और मुझ पर विश्वास के लिए महासचिव का आभारी हूं, लेकिन मैंने उनसे मुझे इस काम से मुक्त करने के लिए कहा है। इसलिए इस समारोह में यह मेरी आखिरी ब्रीफिंग होगी।”
बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि पर्थेस के पास इस्तीफा देने के बहुत मजबूत कारण हैं और “मुझे उनकी इच्छा का सम्मान करना होगा और उनका इस्तीफा स्वीकार करना होगा”।
सूडानी विदेश मंत्रालय ने जून में कहा था कि सूडान सरकार ने आधिकारिक तौर पर गुटेरेस को सूचित किया कि पर्थेस को पर्सोना नॉन-ग्रेटा यानि देश में नहीं आने के लिए घोषित कर दिया गया है।
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने तब कहा था कि गुटेरेस को “याद है कि पर्सोना नॉन-ग्रेटा का सिद्धांत संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर लागू नहीं है”।
–आईएएनएस
एसकेपी