टेक - ऑटोट्रेंडिंग

iPhone 15 Launched: नए आईफोन के लॉन्च होते ही सस्ते हुए पुराने आईफोन, जानिए कितनी हुई कीमत

12 सितंबर को Apple के Wanderlust इवेंट में iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होते ही पुराने iPhone 14 के सभी मॉडल की कीमत कम हो गई है। आइए जानते है कितनी कम हुई कीमत……..

Apple के नए iPhone 15 सीरीज जिसकी चर्चा काफी दिनो से हो रही थी। वह आखिरकार लॉन्च हो गई है। इस दौरान iPhone 15 के सीरीज मार्केट में आते ही पुराने मॉडल यानी iPhone 14 सीरीज की कीमत बहुत कम हो गई है साथ ही ये अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है। iPhone 15 को Apple द्वारा 12 सितंबर यानी कल लॉन्च किया गया है। जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं।

Wanderlust इवेंट में इसे लॉन्च किया गया है। हालांकि पिछले मॉडल से इसमें कई सारे बदलाव किए गए है। डायनेमिक आईलैंड फीचर के साथ इस बार सभी आईफोन को लॉन्च किया गया है। इसके अलावा और भी कई सारे नए फीचर को अपग्रेड किया गया है।  आज हम इस खबर में हम आपको iPhone 14 सीरीज की नई कीमत के बारे में जानकारी देने वाले है। 

iPhone 14 सीरीज की नई कीमत

पिछले साल सितंबर में iPhone 14 और iPhone 14 Plus को 79,900 रुपये और 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन नए सीरीज लॉन्च होने के बाद अब एपल ने इन दोनों फोन की कीमत 10,000 रुपये तक कम की है।

Apple की साइट पर iPhone 14 को अब 69,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके 256GB मॉडल को 79,900 रुपये और 512GB  को 99,900 रुपये की कीमत पर आप खरीद सकते है। वहीं, अब iPhone 14 Plus के 128GB की कीमत घटके 79,990 रुपये, 256GB की 89,990 रुपये और 512GB की 1,09,990 रुपये हो गई है। इसके अलावा यदि आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 8,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।

फीचर की बात करें तो, iPhone 14 में भी 6.1inch  की डिस्प्ले मिलती है जो कि सुपर रेटिना एक्सडीआर है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स है और इसके साथ HDR का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है, हालांकि प्रो मॉडल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें दोनों लेंस 12 megapixel के हैं। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button