Charmdham Yatra : सीएम धामी लेंगे समीक्षा बैठक, व्यवस्थाओं पर होगी चर्चा
प्रदेश में चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो चुकी हैं और इन्ही तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे ।
सचिवालय में आज मुख्यमंत्री धामी स्वास्थ्य, परिवहन और पर्यटन के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे । यात्रा के लिए इस बार कई नए नियम लागू किए गए हैं साथ ही यात्रियों की सुगमता के लिए सरकार और प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है ।
इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, अनुमान है की पिछली बार के मुकाबले इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होगी ।
चारधाम यात्रा 2023 इस बार रजिस्ट्रेशन के माध्यम से होगी । पर्यटन विभाग 21 फरवरी से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रही है ।
रजिस्ट्रेशन के लिए https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पोर्टल पर ट्रायल शुरू किया गया है।