धामी कैबिनेट की बैठक आज, जोशीमठ प्रभावितों के लिए विस्थापन नीति पर लग सकती है मुहर
प्रदेश में चल रहे कई अहम मुद्दों को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास में आज मंत्रीमंडल की बैठक है । इस बैठक में प्रदेश के कई अहम मुद्दों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं ।
बैठक में जोशीमठ में चल रहे भू धंसाव के चलते विस्थापन और पुनर्वास नीति पर फैसला लिया जा सकता है, सरकार जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर चिंतित है और जोशीमठ की परिस्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है ।
बैठक में गैरसैण में प्रस्तावित बजट सत्र की तारीखों का ऐलान हो सकता है ।
राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए लंबे समय से चल रहे 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के मुद्दे पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है ।
क्षैतिज आरक्षण के मसले पर हाल ही में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक हुई थी जिसमें मुहर लगने के बाद उपसमिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट दी, रिपोर्ट में गहन विचार-विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा ।
इसके अलावा परिवहन विभाग में नए सरकारी वाहनों की खरीद के फैसले पर चर्चा होने की संभावना है ।
चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, बैठक में चार धाम यात्रा के नियमों, और यात्रा के लिए नई नीति पर भी अहम चर्चा हो सकती है ।