Dehradun lathicharge : प्रदर्शनकारी युवाओं के हौसले बुलंद
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं की जमानत मंगलवार को फिर टल गई है, इससे शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं में आक्रोश है । प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि बॉबी पंवार की रिहाई न करने के लिए सरकार पूरा जोर लगा रही है । उन्होने कहा की सरकार हमें गुमराह कर रही है, सरकार हमें तोड़ना चाहती है लेकिन हम डरने वाले नही है।
युवाओं ने कहा की आंदोलन को किसी और दिशा में मोड़ने की कोशिश की जा रही है, 9 फरवरी को हुई पत्थरबाजी में भी ऐसा ही हुआ । धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन बीच में अराजक तत्वों ने धरने की दिशा को भटकाने का काम किया ।
युवाओं ने कहा कि जब तक बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं की रिहाई नहीं होती तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे साथ ही युवाओं ने प्रदेशवासियों से समर्थन देने की अपील की है।
कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने पत्थरबाजी में घायल होने वाले पुलिसकर्मियों की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगा है। सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट ने अभियोजन को एक दिन का वक्त दिया है, अब मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।
बता दें कि सोमवार को पुलिस कोर्ट में केस डायरी लेकर नहीं पहुंची थी। जिसके लिए पुलिस ने पांच दिन का समय मांगा था लेकिन कोर्ट ने एक दिन का समय दिया था जिसके बाद मंगलवार को सुनवाई हुई। अभियोजन की ओर से ज्वाइंट डायरेक्टर लॉ गिरीश पंचोली, जिला शासकीय अधिवक्ता आदि कोर्ट में आए और जमानत का विरोध किया।
वहीं युवाओं के अधिवक्ता रॉबिन त्यागी ने कहा कि अभियोजन पक्ष धारा 307 के तहत आरोपियों की रिमांड लेना चाहता है । बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कोर्ट ने एक दिन का समय दिया है ।
यह भी पढ़े – केदारनाथ यात्रा : 2013 में तबाह हुए परंपरागत मार्ग के दोबारा शुरू होने की जगी उम्मीद