बॉबी पंवार की रिहाई की मांग को लेकर लोहाघाट में धरना
लोहाघाट ( चंपावत) उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार की गिरफ्तारी व देहरादून में छात्रों में हुई लाठीचार्ज के विरोध की आग थमने का नाम नहीं ले रही है मंगलवार को लोहाघाट उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के जिला अध्यक्ष मनीष मेहरा के नेतृत्व में छात्रों ने लोहाघाट के एसडीएम कार्यालय परिसर में तंबू गाड़ कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है
छात्रों के समर्थन कांग्रेस पार्टी व आप पार्टी के कार्यकर्ता भी धरने में बैठ गए हैं बेरोजगार संघ अध्यक्ष मनीष मेहरा ने कहा जब तक सरकार प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार व अन्य छात्रों के मुकदमे वापस लेकर रिहा नहीं करती है तथा भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच नहीं करती है तब तक छात्र अनिश्चितकालीन धरने में बैठे रहेंगे इसके अलावा मेहरा ने कहा प्रदेश में वाह्यय सोर्स से संविदा पर जो नियुक्तिया की जा रही है उन्हें भी प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर करा जाए मेहरा ने कहा जब तक छात्रों की मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है
वह धरने में बैठे रहेंगे धरने के दौरान खटीमा विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने छात्रों से फोन वार्ता कर अपना समर्थन दिया कापड़ी ने कहा वह हमेशा छात्रों के साथ हैं सरकार को छात्रों के आगे झुकना पड़ेगा कापड़ी ने कहा अगर सरकार पाक साफ है तो सीबीआई जांच से क्यों डर रही है सरकार भर्ती घोटालों के सफेदपोश नेताओं को बचाने में लगी हुई है उन्होंने कहा छात्र लाठी-डंडों व मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं
यह भी पढ़े- अल्मोड़ा : ट्रक से भीषण टक्कर के बाद उड़े बाइक के परखच्चे, युवक की दर्दनाक़ मौत
वही लोहाघाट की एसडीएम रिंकु बिष्ट ने कहा अपनी मांगों को लेकर छात्रों का धरना शुरू हो चुका है लेकिन किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा वहीं छात्रों के अनिश्चितकालीन धरने से प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया धरने में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष चिराग फर्त्याल, पूर्व प्रवक्ता कांग्रेस भुवन चौबे ,आप पार्टी नेता राहुल सती, अंकित, तन्मय ,अंकित कुंवर, राहुल रावत, महेश, अमित, अक्षय सहित कई युवा मौजूद रहे