भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर युवाओं का फूटा गुस्सा
प्रदेश में लगातार हो रहे भर्ती घोटालों के चलते युवा हताश भी हैं और आक्रोशित भी । युवा लगातार सड़कों पर प्रदर्शनव करते नजर आ रहे हैं और आज एक बार फिर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले देहरादून के गांधी पार्क में आक्रोशित युवाओं ने सरकार के खिलाफ रोष जताया ।
युवाओं ने भर्ती घोटालों की सीबीाई जांच करवाने की मांग की है । युवाओं ने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, युवाओं ने नकल करने और कराने वालों के नाम को सार्वजनिक करने और सब पर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि राज्य के युवाओं का आयोग से भरोसा टूट गया है। उन्होने कहा की भर्ती परीक्षाओं की जांच पूरी होने के बाद ही भर्ती परीक्षाओं को कराया जाना चाहिए. बॉबी पंवार का कहना है कि नकल रोधी कानून लागू होने के बाद ही राज्य में परीक्षाएं होनी चाहिए इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सरकार जांच कराए वहीं उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने युवाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।