DGP के नाम पर दस लाख की ठगी में दौलत कुंवर गिरफ्तार
देहरादून। डीजीपी के नाम पर दस लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दौलत कुंवर को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस सतीश कुमार पुत्र अनन्तराम निवासी ग्राम ढकरानी, विकासनगर, देहरादून ने अपने सहयोगी संजय सिह कटारिया के द्वारा कोतवाली विकासनगर पर आकर लिखित तहरीर दी कि दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार, थाना विकासनगर व शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी केसरी बिहार, थाना विकासनगर देहरादून के द्वारा उसको व उसके साथी को थाना प्रेमनगर मे दर्ज मुकदमें मे पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एंव पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीयो के नाम पर डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने एव उपरोक्त अपराध मे आजीवन कारवास का भय दिखाकर अलग— अलग तिथियो मे मिली भगत कर 10 लाख रुपये की धनराशी ऐंठने तथा उसके व उसके साथी द्वारा रुपये वापस मांगने पर गाली— गलौच कर जान से मारने की धमकी देने दे रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढे़: – उत्तराखंड में होगा कैंसर नियंत्रण बोर्ड का गठन
मुकदमा उपरोक्त में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड व अन्य पुलिस के उच्चाधिकारियो के नाम से डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने से जुड़ा होने के कारण मामले की संवेदनशीलता एव गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये, उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र पुजारी के नेतृत्व मे थाना विकासनगर से टीम का गठन कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया गये जिसके चलते गत रात्रि को दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार, थाना विकासनगर, देहरादून को उक्त अपराध मे गिरफ्तार किया गया। जिसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।