डीएम चमोली ने किया आपदा प्रभावितों के लिए बन रहे प्रीफेब्रिकैट हट का निरीक्षण
जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु प्रीफेब्रिकेटेड भवनों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने मंगलवार को जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु उद्यान विभाग की भूमि और ढाक में संचालित प्रीफेब्रिकेटेड भवन निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करें। कोई भी आवश्यकता हो तो तत्काल संज्ञान में लाया जाए।
आपदा प्रभवितों के लिए ढाक में केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूडकी के सहयोग से कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी के माध्यम से प्रीफ्रेब्रिकेटेड भवन बनाए जा रहे है। ढाक में विद्युत लाईन विछा दी गई है। यहां पर समुचित आवासीय व्यवस्थाएं भी जुटाई जा रही है। प्रभावितों के पुनर्वास हेतु ढाक मे जल्द ही प्री फैब कालोनी बनकर तैयार हो जाएगी।
वही जोशीमठ में टीसीपी तिरहा के पास उद्यान विभाग की भूमि पर प्री फैब निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, यहां पर 1बीएचके तैयार हो गया है जबकि 2बीएचके व 3बीएचके भवन का कार्य अंतिम चरण में है।जिलाधिकारी ने जोशीमठ नगर क्षेत्र के गांधीनगर व सिंगधार वार्ड में विभिन्न आवासीय भवनों में दरारों की स्थिति और जेपी परिसर मारवाड़ी में हो रहे पानी रिसाव का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़े – शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जोशीमठ आपदा प्रभावितों का न्यायालय रखेंगे पक्ष
आवासीय भवनों में दरारों के आंकलन हेतु क्रेकोमीटर लगाए गए है। वहीं जेपी परिसर में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर 16 एलपीएम हो रहा है। जोकि पूर्व की तरह सामान्य हो गया है। इस दौरान जिलाधिकारी प्रभावित लोगों से भी मिले। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।