देहरादून FRI में करना चाहते हैं पढ़ाई, तो जल्द करें यहां आवेदन 

देहरादून एफआरआई में शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। रिमोट प्रोक्टर्ड एम.एस.सी. ऑनलाईन प्रवेश परीक्षा -2023 की अधिसूचना जारी की गई है। विज्ञान स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रार्थनापत्र डाउनलोड आरम्भ करने की तिथि पूर्ण प्रार्थनापत्र को जमा करने की अंतिम तिथि भी जारी हो गई है। बताया जा रहा है कि ऑनलाईन रिमोट प्रोक्टर्ड प्रवेश के लिए : 06 फरवरी , 2023 ( से ) 17 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते है। 21 मई , 2023 ( रविवार ) को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। आइए जानते है इस प्रवेश परीक्षा की पूरी जानकारी..

ये है सीटे
क . एम . एस . सी . वानिकी ( 43 सीट ) पात्रता कम से कम एक विषय यथा वनस्पति विज्ञान , रसायन विज्ञान , भू विज्ञान , गणित , भौतिक विज्ञान , प्राणि विज्ञान के साथ बी एस.सी. डिग्री अथवा कृषि अथवा वानिकी में बी.एस.सी. डिग्री ।
ख . एम . एस . सी . काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ( 43 सीट ) पात्रता भौतिक विज्ञान , गणित और रसायन विज्ञान के साथ बी.एस.सी. डिग्री अथवा वानिकी में बी.एस.सी. डिग्री ।
ग . एम . एस . सी . पर्यावरण प्रबंध ( 43 सीट ) पात्रता आधारिक अथवा प्रायोगिक ।

विज्ञानों की किसी भी शाखा में बी.एस.सी. डिग्री अथवा वानिकी अथवा कृषि में बी . एस . सी . डिग्री अथवा पर्यावरण विज्ञान में बी.ई. / बी.टेक प . एम.एस.सी. कोशाधू एवं कागज प्रौद्योगिकी ( 26 सीट ) पात्रता : एक विषय के रूप में रसायन विज्ञान के साथ विज्ञान में बी.एस.सी. डिग्री अथवा बीई / बीटेक ( कैमिकल अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग ) । इस पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष का आयोजन केन्द्रीय लुगदी एवं कागज अनुसंधान संस्थान , सहारनपुर में होगा । अंकों की प्रतिशतता ( अर्हता परीक्षा में ) ( क ) , ( ख ) . ( ग ) एवं ( घ ) के लिए सामान्य एवं | अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 50 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक और अनुसूचित | जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 45 प्रतिशत अंकों वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं ।

( क ) अनुजा एवं जन जा. क्रमशः 15 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत
( ख ) ओबीसी – भारत सरकार की नीति के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा ।
( ग ) विकलांग – शारीरिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों को Persons with Disabilities ( Equal opportunities | Protection of Rights and Full Participation ) Act , 1995 के अध्याय नं 0 39 के | अन्तर्गत गतिविषयक अशक्तता एक पैर , एक भुजा ( गतिशीलता में बाधा के बिना ) , आंशिक बहरापन अन्य अशक्तताओं सहित अभ्यर्थियों को एम.एस.सी. वानिकी एवं एम.एस.सी. पर्यावरण प्रबंध पाठ्यक्रमों में 3 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाना है । अभ्यर्थियों को प्रवेश में काउन्सिलिंग के समय सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
(घ) मा.वा.अ.शि.प. कर्मचारी- 05 सीटें ( अतिरिक्त )

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदक , आवेदन प्रार्थना पत्र वन अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.fridu.edu.in से डाउनलोड कर तथा पूर्णरूप से भरकर रुपये 1500 / – ( रुपये एक हजार पांच सौ मात्र ) का बैंक | ड्राफ्ट कुलसचिव , वन अनुसंधान संस्थान समविश्वविद्यालय के पक्ष में देहरादून में देय के साथ कुलसचिव वन अनुसंधान संस्थान समविश्वविद्यालय , डाकघर – आई.पी.ई . कौलागढ़ रोड़ , देहरादून -248 195 को डाक द्वारा भेज सकते हैं ।

अधिक जानकारी के लिए कृपया Information Bulletin – 2023 को देखें जो विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.fridu.edu.in पर उपलब्ध है । दो अथवा इससे अधिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे प्रत्येक अलग प्रार्थनापत्र एवं रू 1500 / – का ड्राफ्ट प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अलग पाठ्यक्रम के लिए प्रस्तुत करें ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button