देहरादून : फर्जी डिग्री बेचकर 90 करोड़ की संपत्ति का बना मालिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून में फर्जी डिग्री बेचने के प्रकरण में स्पेशल टास्क फोर्स ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी बीएएमएस की फर्जी डिग्री बेचता था । पुलिस को छानबीन में पता चला की आरोपी करीब 90 करोड़ रूपए की संपत्ति का मालिक है और वह अगले ही वर्ष एक विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी में था ।
दरअसल पुलिस जाली डिग्रियां बेचने के मामले में कुछ समय से छानबीन कर रही थी जिसमें पुलिस को मुजफ्फरनगर के एक गिरोह के शामिल होने का इनपुट मिला पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया । आरोपी की पहचान इमलाख के रुप में हुई है ।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया की वह मुजफ्फरनगर के बाबा ग्रुप्स ऑफ कॉलेज में रखे सारे दस्तावेजों को नष्ट करना चाहता था । आरोपी के साथ पुलिस ने करीब दो दिन तक पूछताछ की जिस पूछताछ में आरोपी ने कई अहम जानकारियां पुलिस को दी ।
अब इन्ही जानकारियों के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढा रही है । सूत्रों के मुताबिक पुलिस भारतीय चिकित्सा परिषद के कई बड़े अधिकारियों को भी गिरफ्तार कर सकती है । साथ ही पुलिस इमलाख के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर रही है ।
पुलिस की शुरूआती जांच में आयुर्वेदिक चिकित्सक बनकर क्लीनिक चला रहे 36 संदिग्धों के संबंध में भारतीय चिकित्सा परिषद से सूचना मांगी गई तो ज्यादातर लोगं की डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटक की पाई गई, जिनकी पड़ताल करने पर वो डिग्रियां जाली निकलीं।
मामले में अबतक 11 आभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।