इस साल भारत की अर्थव्यवस्था 7 फीसदी रहने का अनुमान : जानिए बजट में क्या-क्य़ा रहेगा खास !
आज देश का बजट पेस हो रहा है, पूरे देश की नजर इस बजट पर टिकी हैं क्योंकी ये बजट मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है । संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण का वित्त पर अभिभाषण शुरू हो गया है ।
वित्त मंत्री सीतारमण ने इस बजट को देश के अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट बताया । उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों के विकास पर फोकस किया गया है ।
वित्त मंत्री ने कहा की इस साल भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर 7 फिसदी रहने का अनुमान है, जो वैश्विक मंदी और दुनिया में चल रहे युद्ध के दौर में विश्व के अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है ।
रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रूपए का बजट पेश-
बजट 2023 में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रूपए का बजट पेश किया गया है, रेलवे में लगभग 100 नई योजनाएं लाई जाएंगी जो रोजगार और यात्रा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली हैं । रेलवे में नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ रूपए की धनराशि आवंटित की जाएगी ।
प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66 प्रतिशत बढा-
देश में निर्धन परिवारों के लिए चलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है, यानी पिछले बजट के मुकाबले इस बार योजना में 66 फिसदी का इजाफा किया गया है ।
कारीगरों और शिल्पकारों के लिए नई योजना की शुरूआत-
देश में कारीगरों और शिल्पकारों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरूआत होगी । इसके लिए पैकेज शुरू किया जाएगा . सरकार का कहना है की इससे देश के हर कारीगर और शिल्पकार को लाभ मिलेगा, साथ ही लघु उद्योगों के रोजगार में इजाफा होगा ।
पर्यावरण के लिए 2200 करोड़ की योजना का एलान-
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया की देश में बागवानी योजनाओं के लिए 220 करोड़ रूपए की धनराशि दी जाएगी, उन्होने कहा की सरकार पर्यावरण संरक्षण पर जोर दे रही है । इस योजना को उन्होने ग्रीन ग्रोेथ नाम दिया ।
पर्यटन पर रहेगा फोकस-
वित्त मंत्री ने बताया की इस साल सरकार पर्यटन पर पहले से अधिक फोकस रखेगी क्योंकी हमारा देश पर्यटन के लिहाज से विदेशी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है इसलिए संसाधनों का पूर्णतया उपयोग करना सरकार की प्राथमिकता रहेगी ।
उन्होने बजट पेश करते हुए बताया की देश में चल रही गरीब खाद्यान योजना को 1 साल के लिए बढाय़ा गया है ।
उन्होने बताया की देश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था अपने आकार में 10वें से पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।
देश में अगले साल लोकसभा चुनाव हैं इसलिए भी इस बजट को खास माना जा रहा है । कोविड पैन्डमिक के बाद देश के कॉरपोरेट सेक्टर को खासा नुकसान झेलना पड़ा था, ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है की ये बजट कॉरपोरेट सेक्टर को राहत दे सकता है ।
वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने कहा की इस साल का बजट देश में बढ रही टेक्नॉलोजी के लिए भी खास रहने वाला है । साथ ही देश के फाइनेंस सेक्टर को भी मजबूत किया जाएगा ।
वित्त मंत्री ने कहा की सरकार का लक्ष्य देश के हर तबके तक विकास पहुंचाना है । उन्होने कहा की सरकार देश के सबसे दूरस्थ और देश के आखिरी व्यक्ति को भी फलता-फूलता हुआ देखना चाहती है ।