उत्तराखंड : लोक सेवा आयोग ने 32 भर्ती परीक्षाओं का किया कैलेंडर जारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगामी 32 भर्ती परिक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है । इस कैलेंडर में UKSSSC की 15 परिक्षाओं को भी शामिल किया गया है । UKPSC ने कुल 5700 रिक्त पदों के लिए कैलेंडर जारी किया है ।
हाल ही में पटवारी-लेखपाल भर्ती परिक्षा में धांधली के बाद आयोग ने परिक्षा को दोबारा करवाने का निर्णय लिया है, इस कैलेंडर में पटवारी-लेखपाल की भर्ती परीक्षा को भी शामिल किया गया है ।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया। इसमें सहायक कुलसचिव मुख्य परीक्षा सात व आठ फरवरी को कराने के बाद 12 फरवरी को पटवारी-लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। 23 से 26 फरवरी के बीच पीसीएस की मुख्य परीक्षा होगी।
आयोग ने इस बार अभ्यर्थियों से शालीनता और निष्पक्षता से परीक्षा करवाने का वायदा किया है । अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए आयोग ने परीक्षा कैलेंडर www.psc.uk.gov.in पर अपलोड किया है ।