इंडियन कोस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि
भारतीय तटरक्षक बल की तरफ से भर्ती की एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक कोस्ट गार्ड में बंपर पदों पर भर्तियां की जाने वाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 06 फरवरी से प्रारंभ होगी, जो 16 फरवरी 2023 तक चलेगी।
इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में कुल 255 नाविक (जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक ब्रांच) पद पर भर्ती के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस भर्ती के तहत नाविक (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गणित और भौतिकी विषयों के साथ इंटरमीडिएट या गणित और भौतिकी विषयों के साथ 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए। जबकि नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18 साल से 22 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए शून्य
वेतनमान –21,700 रुपये का प्रतिमाह