पटवारी लेखपाल भर्ती मामले में रिटायर्ड शिक्षक 12वीं गिरफ्तार
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल- पटवारी भर्ती के लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में 12वीं गिरफ्तारी हुई है। पटवारी पेपर लीक प्रकरण से जुड़ी हर परत उधेड़ने के लिए एसआईटी की दौड़भाग लगातार जारी है। प्रकरण में एसआईटी ने अब रिटायर शिक्षक को हरिद्वार से दबोचा है। गिरफ्तार शिक्षक के कब्जे से एसआईटी ने 02 लाख की नगदी भी बरामद की है। पिछले साल ही यह शिक्षक रिटायर हुआ था, जिसे आज देहरादून कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस के रडार पर कई और लोग हैं।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध में थाना कनखल में पंजीकृत मुकदमें की जांच कर रही एसआईटी लगातार दिन-रात कड़ी मेहनत करके विवेचना में साक्ष्य संकलित करते हुए अभियुक्तों की एक-एक कर गिरफ्तार करते हुए उनको सही जगह यानी जेल पहुंचा रही है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित पटवारी- लेखपाल भर्ती पेपर लीक प्रकरण में 12वीं गिरफ्तारी, रिटायर्ड शिक्षक गिरफ्तार।@ukpsc #uttarakhan pic.twitter.com/ngmTCHySsL
— VOICE of UTTARAKHAND (@VoiceOfUK_) January 27, 2023
गिरफ्तारी की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसआईटी ने विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त रिटायर शिक्षक अभयराम को बीते कल गिरफ्तार किया। बीते वर्ष शिक्षक पद से रिटायर अभियुक्त ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से अभियुक्त राजपाल व संजीव दुबे के साथ मिलकर पटवारी/लेखपाल भर्ती का पेपर आउट करने हेतु लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्रों को परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से मोटी रकम तय कर अभ्यर्थियों को बिहारीगढ स्थित रिजार्ट में लाया गया। रिजार्ट में आए उक्त अभ्यर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं और जांच जारी है।
यह भी पढे़ – पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 11 आरोपियों की गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्त अभयराम पुत्र जयराम, पीतपुर थाना लक्सर हरिद्वार का रहने वाला है। जिससे दो लाख की नकदी के साथ ही सिक्योरिटी के लिए अभ्यर्थियों के कब्जे से लिए गए मूल चैक आदि बरामद हुए हैं।
UKPSC patwari Recruitment scam: अब तक गिरफ्तार लोगों की सूची
1- संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी)
2- रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी
3- मनीष कुमार
4- प्रमोद कुमार
5- राजपाल
6- संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे
7- रामकुमार
8- सोनू उर्फ खडकू
9. दीपक एवं
10. सौरभ
11. अंकुश
12. अभयराम