हॉकी वर्ल्ड कप 2023 : क्वार्टरफाइनल की रेस शुरू

 भारत में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के मैच खत्म होने वाले हैं और क्वार्टर फाइनल की रेस शुरू हो गई है। क्वार्टरफाइनल में अभी तक इंग्लैंड और नीदरलैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं आज दो और टीमों का चयन हो जाएगा। इन चार टीमों के अलावा ग्रूप में दो नंबर पर रहने वाली टीमों क्रॉस ओवर मैच खेलेगी और जो जीतेगा वह क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर लेगा।

यह भी पढे़-  जोशीमठ भू धंसाव: आदिगुरू शंकराचार्य के गद्दीस्थल व मठ की बढ़ रही दरारें

भारत न्यूजीलैंड के सामने खेलेगी क्रॉस ओवर मैच

भारतीय टीम की बात करें तो टीम ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और ग्रूप स्टेज में 3 में से 2 मैच जीतकर 7 अंक पाए। हालांकि इंग्लैंड से वह पीछे रह गई जिसके भी 7 ही प्वाइंट थे। भारत और इंग्लैंड के बीच पूल डी में पहले और दूसरे स्थान का फैसला गोल अंतर के आधार पर हुआ। भारत ने अपने तीन मैच में 6 गोल किए और दो गोल खाए। उसका गोल अंतर 4 का रहा। वहीं इंग्लैंड ने तीन मैच में कुल 9 गोल किए और एक भी गोल नहीं खाया। उसका गोल अंतर 9 का रहा। इसी वजह से भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी।

 यह भी पढे़– राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल जी ने तीर्थनगरी के खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया

अब अगर भारत को क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करनी है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को जीतना बेहद ही जरूरी है। अगर वह ये हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और 34 साल बाद कप को हासिल करने का सपना टूट जाएगी। वहीं अगर भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच भी जाती है तो उसके लिए आगे बढ़ना मुश्किल होगा। क्योंकि उसका मुकाबला बेल्जियम या फिर जर्मनी से होगा जो कि खतरनाक फॉर्म में चल रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button