मकर संक्रांति के दूसरे दिन भी स्नान जारी : कड़ाके की ठंड में देशभर से स्नान करने पहुंच रहे लोग
देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है देश के कई क्षेत्रों में मकर संक्रांति कल मनाई गई वहीं कई क्षेत्रों में आज मनाई जा रही है । हरिद्वार में मकर संक्रांति के दूसरे दिन भी सुबह तड़के से ही गंगा नदी में डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई ।
हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों की भी तैनाती बढाई गई है । हर की पौड़ी में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं ।
हरिद्वार के लगभग हर घाट पर श्रद्धालुओं ने साल का पहले पर्व मकर संक्रांति को पूरे विधि विधान से मनाया । सुबह गंगा नदी में डुबकी लगाने के साथ ही श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का दान किया । हरिद्वार में देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है ।
शनिवार रात्रि 8.44 बजे सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश हो गया, लेकिन स्नान का पुण्य काल शनिवार दोपहर 2.20 बजे से ही शुरू हो गया था। महीने का दूसरा शनिवार और 15 जनवरी को रविवार वीकेंड होने से लोग स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे।