जोशीमठ संकट : धामी कैबिनेट ने लिए कई अहम निर्णय, पुनर्वास के लिए पांच स्थान चिन्हित
जोशीमठ संकट के समाधान को लेकर बुलाई गई धामी कैबिनेट की विशेष बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे अहम निर्णय प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर लिया गया है जिसके मुताबिक लोगों को बसाने के लिए पांच स्थान चिन्हित किए गए हैं।
इसके तहत ढाक, गौक, सेलंग, पीपलकोटी और कोटी फॉर्म को पुनर्वास के लिए चिन्हित किया गया है।
बैठक में धामी कैबिनेट के सभी सदस्यों ने अपने एक माह का वेतन आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए दान देने का निर्णय भी लिया।
कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय इस प्रकार हैं।
- जोशीमठ के लिए 45 करोड़ रुपये के आर्थिक सहायता पैकेज को मंजूरी।
- प्रभावित परिवारों को अब किराए के लिए चार हजार की जगह पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।
- प्रभावितों को एक दिन के भोजन के लिए 450 रुपये दिए जाएंगे।
- ग्रामीणों के पशुओं के विस्थापन के लिए 15 हजार रुपये प्रति पशु की दर से दिए जाएंगे।
- बड़े पशुओं के चारे के लिए रोजाना 80 और छोटे पशुओं के लिए 40 रुपये दिए जाएंगे।
- पिछले साल नवंबर से 6 महीने तक बिजली और पानी के बिल माफ किये गए।
- सहकारी बैंक से लिए गए लोन पर सालभर तक किश्त भरने पर छूट दी गई।
- वाणिज्यक व सरकारी बैंक की किस्त पर एक साल तक रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से अपील की जाएगी।
कैबिनेट में हाल ही में हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर भी निर्णय लिए गए। कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इसके अलावा परीक्षा केंद्रों तक आने के लिए उनसे बस का किराया भी नही लिया जाएगा। अगली कैबिनेट बैठक में सख्त नकल विरोधी कानून के लिए प्रस्ताव लाने पर सहमति भी बनी।
यह भी पढें : बिग अलर्ट : 12 दिन में साढ़े पांच सेंटीमीटर धंसा जोशीमठ, इसरो ने चेताया